राउरकेला : शहर के प्रमुख क्लबों में से एक ब्राह्मणी क्लब के वर्ष 2020-21 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मौके पर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आमसभा की गई। इसमें पिछले साल की कमेटी को ही फिर से कार्यभार देने का निर्णय लिया गया।
पानपोष स्थित ब्राह्मणी क्लब की सभा रविवार की शाम को हुई जिसमें पूर्व उपाध्यक्ष व सचिव ओपी धवन, आदित्य महापात्र, केके पोद्दार, एफसी महंती, बीएन पटनायक, दिलीप बेहरा, सरोज टिबड़ेवाल, आलम सिंह रुपरा, गौरी गुप्ता, रामचंद्र पटनायक समेत अन्य लोग मौजूद थे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष चुनाव कराने की बजाय पुरानी कमेटी को ही अगले एक साल के लिए कार्यभार देने का निर्णय लिया गया। इसमें शुभ पटनायक सचिव, देवेन्द्र पंडा उपाध्यक्ष, दौलत अग्रवाल संयुक्त सचिव, केएस साहू कोषाध्यक्ष हैं। वहीं प्रबंधन कमेटी में संजय अग्रवाल, मनोज जैन, निगम अग्रवाल, परवान बगड़िया, अमित अग्रवाल, रंजीत सिंह, विनीत सिंह, नवीन चावला, जसपाल सिंह को शामिल किया गया है।