राउरकेला, २१/०४ (संधान न्यूज़) : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वनिम्न विनिíदष्ट ऊर्जा खपत दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष में संयंत्र का प्रति टन क्रूड स्टील का विनिíदष्ट ऊर्जा खपत 6.24 गीगा कैलोरी था, जो एबीपी लक्ष्य से अच्छा है। इसके अलावा फरवरी 2020 में प्रति टन क्रूड स्टील की सर्वनिम्न मासिक 5.97 गीगा कैलोरी विनिíदष्ट ऊर्जा खपत हासिल की गई थी। ऊर्जा प्रबंधन विभाग के व्यवस्थित प्रयासों ने कई क्षेत्रों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने में संयंत्र की मदद की है। मार्च 2020 में प्रति टन हॉट मेटल की अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1683 क्यूबिक मीटर मासिक ब्लास्ट फर्नेस गैस प्राप्त हुई। इसके अलावा संयंत्र ने वर्ष के दौरान प्रति टन हॉट मेटल की अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1661 क्यूबिक मीटर मासिक औसतन ब्लास्ट फर्नेस गैस उत्पादन किया है। जनवरी 2020 में बैटरी नंबर-6 से लगी गैस लाइन के मुहाने के आकार में बदलाव और उसके बाद ब्लास्ट फर्नेस-5 के फ्लेयर स्टैक सेटिग में वृद्धि के कारण यह उपलब्धि संभव हो पाई है। संयंत्र ने फरवरी 2020 में प्रति टन विक्रेय इस्पात में अब तक का सर्वनिम्न 431.5 गीगा कैलेरी उर्जा खपत की है।
वित्त वर्ष में अब तक का सर्वनिम्न विनिíदष्ट ऊर्जा खपत दर्ज
|
April 21, 2020 |
