लॉक डाउन पालन के लिए सख्त हुआ निगम प्रशासन

Spread the love
राउरकेला,१७/०४ (संधान न्यूज़) : राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। निगम के आयुक्त दिव्यज्योति परीडा व उप आयुक्त सुधांशु भोई ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इसका मुआयना किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राशन व निर्माण श्रमिक कार्ड पर सहायता राशि वितरण ठीक तरह से हो, इस पर भी अधिकारियों ने जोर दिया। नगर निगम आयुक्त दिव्यज्योति परीडा ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण न हो इसके लिए सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखा गया है। विभिन्न सेवाभावी संगठनों के सहयोग से हर दिन 12 हजार पैकेट भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। लॉक डाउन जारी रहने तक यह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड पर एक हजार रुपये तथा निर्माण श्रमिक कार्ड पर प्रत्येक व्यक्ति को 15-15 सौ रुपये दिए जा रहे हैं। इसका ठीक तरह से वितरण हो रहा है या नहीं, इस पर नजर रखने तथा इस दौरान शारीरिक दूरी बनाये रखने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने हर जरूरत मंद लोगों तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए सभी तरह का प्रयास करने की बात कही। निगम आयुक्त ने बुधवार को आचार्य हरिहर स्कूल में राहत राशि वितरण केंद्र सहित नाला रोड, मेन रोड आदि क्षेत्रों में जाकर लॉक डाउन का जायजा लिया। उन्होंने सभी लोगों से घरों में ही रहकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में नगर निगम का सहयोग करने का अनुरोध किया है। सब्जी दुकानदारों को किया जागरूक कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बीरमित्रपुर बारी मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी में विक्रेताओं को हाथ धुलाने के साथ शारीरिक दूरी तथा मास्क पहनने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसमें स्थानीय युवा नगर पालिका का सहयोग कर रहे हैं। नपा की ओर से शारीरिक दूरी के मद्देनजर डेली मार्केट सब्जी बाजार को बारी मैदान में स्थानांतरित किया गया है। यहां हर दिन नुआगांव क्षेत्र से सौ से अधिक किसान सब्जी लेकर आते हैं। सुबह 7 से 11 बजे तक यहां ताजी सब्जी मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रभात अड़हा, धीरेन्द्र साहू, मानस नंदा, पप्पू सिंह, भगवान माझी आदि लोगों ने लोगों को हाथों की सफाई कराने के साथ साथ बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए नगरपालिका की ओर से टैंकर के जरिये वहां तक पानी पहुंचाने के साथ ही सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आह्वान फाउंडेशन ने की आर्थिक सहायता कोविड 19 से मुकाबला करने के लिए स्वेच्छा सेवी संगठनों के साथ आम लोगों की ओर से वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। इसी कड़ी में आह्वान फाउंडेशन की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए राउरकेला रेडक्रॉस शाखा को ड्राफ्ट के माध्यम से 10 हजार की सहयोग राशि प्रदान किया गया है।

Related Posts

About The Author

Add Comment