राउरकेला, ०१/०४ (संधान न्यूज़). सेक्टर 15 थाना के गस्ती दल ने सोमवार-मंगलवार की रात दो बजे सेक्टर 13 मैदान के निकट स्कूटी में संदिग्ध हालात में पकड़ा, दोनों की शिनाख्त महताब रोड मीना पाड़ा निकट निवासी मो हीरा उर्फ नदीम व उसके साथी सरफराज के रूप में हुई,पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की ततपरता से पकड़े गये, पुलिस कर्मियों को धमका कर भागने को कोशिश भी नाकाम रही,थाना एसआई सुब्रत साहू ने अपनी शिकायत में उपरोक्त जानकारी दी और बताया कि बिना नंबर के स्कूटी के साथ एक बैग से स्क्रू ड्राइवर समेत अन्य आपत्ति जनक समान जब्त किए गए, इनके खिलाफ पहले से कुछ थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, पुलिस अधिकारी सुब्रत की शिकायत पर लॉक डाउन का उलंघन समेत अन्य आपराधिक मामले दर्ज कर इन्हें मंगलवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया. सम्भवत लॉक डाउन उलंघन का यह पहला मामला है.
लॉक डाउन उलंघन पर फर्स्ट एफआईआर
|
April 1, 2020 |