राउरकेला, १५ /०४ ( सुबोध नायक /संधान न्यूज़): कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन की घोषणा के बाद शहर के दो हजार से अधिक ऑटो चालकों पर आफत आन पड़ी है। यातायात बंद होने से इन्हें अब 21 जून तक काम नहीं मिलेगा। सरकार की ओर से निर्धन तबके के लोगों के लिए राहत राशि की घोषणा की गई है पर आटो चालकों के लिए अब तक राहत की व्यवस्था नहीं हुई है जिससे इनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया है। राउरकेला व आसपास के इलाके में दो हजार से अधिक ऑटो चालक हैं जिन्हें कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के कारण संघर्ष करना पड़ रहा है। सुंदरगढ़ ऑटो कर्मचारी संघ, पानपोष ऑटो कर्मचारी संघ, ऑटो चालक महासंघ के नेताओं ने इस ओर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है। कहा है कि अन्य राज्यों की सरकार की ओर से ऑटो चालकों के लिए पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा की गई है पर राज्य में अब तक ऐसी व्यवस्था नहीं हुई है। सुंदरगढ़ ऑटो कर्मचारी संघ के महासचिव भुवन बेहरा, पानपोष ऑटो कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश बल ने चालकों के लिए राहत की व्यवस्था करने की मांग की है।
लॉक डउन से शहर के ऑटो चालकों पर आफत
|
April 15, 2020 |