राउरकेला : कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन से प्रभावित सुंदगरढ़ जिले के ऑटो चालकों को मासिक पांच हजार रुपये राहत राशि देने की मांग की गई है। इसे लेकर सुंदरगढ़ ऑटो वकर्स एसोसिएशन की ओर से एडीएम राउरकेला को ज्ञापन सौंपकर अन्य समस्याओं को भी समाधान करने का अनुरोध किया गया। एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में ऑटो चालकों की आजीविका छिन गई है। दो महीने से काम नहीं मिलने के कारण उनकी आíथक स्थिति बिगड़ने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। इस संकट से उबरने के लिए सरकार की ओर से प्रति माह पांच हजार रुपये राहत राशि प्रदान करने के अलावा लोन पर गाड़ी लेने वालों को किस्त तथा सूद में छूट प्रदान करने की मांग की गई है। बड़ी संख्या में ऑटो चालक स्कूल एवं शैक्षिक संस्थानों में बच्चों को लेकर जाते हैं एवं सालभर का पैसा देने की बात होती है पर लॉकडाउन में जब बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों ने ऑटो चालकों को पैसा देना भी बंद कर दिया है। प्रशासन से ऑटो चालकों को पैसा देने के लिए निर्देश जारी किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन दास, महासचिव भुवन बेहरा, कुलमणि राउत, सव्यसाची दास, किशोर कुमार साहू, कैलास पात्र, बासु बनर्जी, कुमार लेंका समेत अन्य लोग ज्ञापन देने के लिए एडीएम कार्यालय पहुंचे थे।
लॉकाडाउन से प्रभावित ऑटो चालकों को पांच हजार रुपये मिले
|
May 19, 2020 |