राउरकेला : कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से राउरकेला में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सेक्टर-4 स्थित मधुबन रेस्टोरेंट के द्वारा इसका उल्लंघन किए जाने पर नगर निगम तथा राउरकेला इस्पात संयंत्र की टीम ने छापेमारी कर अगले आदेश तक के लिए रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। लॉकडाउन के कारण शहर में अत्यावश्यक सेवा व राशन सामग्री व दवा की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकानों व संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। अनलॉक -2 में भी रेस्टोरेंट खोलने एवं केवल पार्सल करने की अनुमति थी। मधुबन रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बैठाकर खाद्य सामग्री परोसे जाने की शिकायत मिलने पर नगर निगम एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र की टीम ने छापेमारी की एवं आरोप सही पाए जाने के बाद रेस्टोरेंट को सील किया गया है। इस दौरान सेक्टर-3 थाना की पुलिस भी वहां मौजूद थी। लॉकडाउन की घोषणा होने के दूसरे दिन इस्पात गजपति मार्केट में दो हार्डवेयर की दुकानें खुली होने के कारण उन्हें सील किया गया। जुर्माना की राशि दुकानों के भाड़ा के साथ जुड़कर आने की बात कही गई है।
लॉकडाउन के उल्लंघन पर मधुबन रेस्टोरेंट सील
|
July 30, 2020 |
