राउरकेला, 17/05/20 (sandhan news): पत्नी के इलाज में जमा रुपये खर्च हो जाने तथा किराया नहीं दे पाने से मालिक द्वारा घर से निकाल देने से लाचार हुए दम्पति की करुण कहानी मीडिया में छपी, इसके बाद बजरंग दल के सेवाभावी युवाओं ने लाचार दम्पति को सहारा दे कर उन्हें शीतल पड़ा में ठौर दिया. साथ ही दम्पती की माली हालत ठीक नहीं होने तक उन्हें मदद प्रदान की जाएगी,जिससे दम्पति में सम्मान व सुरक्षा के साथ जीवन गुजर बसर करने की उम्मीद जगी है. सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय निकट सबडेगा अंचल के मूल निवासी संजय साहू पत्नी शांति के साथ एक दशक पहले गांव छोड़ कर राउरकेला पहुचे और राउरकेला के पहले बंगला टोला फिर रूप टोला में रहने लगे,दिहाड़ी मजदूरी कर पेट भरने वाले संजय की मुश्किलें डेढ़ माह पहले उस समय बढ़ गई,जब कोरोना के चलते लॉक डाउन में उसकी पत्नी शांति का पैर टूट गया औऱ उसके इलाज में सारा जमा पूंजी खर्च कर दिया, अस्पताल से छुट्टी लेकर छह साल की बेटी व पत्नी में साथ संजय जब रूपटोला अपने घर पहुचा तो घर मालिक ने मानवता को शर्मसार कर देने वाली हरकत कर दम्पति को घर से निकाल दिया,जिससे महीने भर से उदितनगर के पुराना पेड़ के चबूतरे को आश्रय स्थल बना लिया औऱ इसी स्थान पर खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने लगे.मीडिया की नजर पड़ने पर संजय की सुध लेने के साथ उससे जुड़ी खबर को प्रसारित किया. इसके बाद बजरंग दल की शीतल पाड़ा इकाई के सोनू साहू,प्रकाश राम व चैतन्य साहू आदि ने कोर्ट परिसर में जा कर दम्पति के भोजन पानी की व्यवस्था की और उन्हें शीतल पाड़ा में आश्रय दिया, संजय की आजीविका के पटरी पर आने तक बजरंग दल की ओर से उनका ख्याल रखने का संकल्प लिया गया.
लाचार दम्पति को बजरंग दल का सहारा
|
May 17, 2020 |