राउरकेला स्टेशन के निजी वाहन पार्किंग काउटर से मोबाइल चोरी

Spread the love

राउरकेला, 24/0/20(SANDHAN NEWS) : राउरकेला स्टेशन परिसर स्थित निजी वाहन पार्किंग काउंटर से मंगलवार की मध्यरात्रि मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज कराई गई है। राउरकेला स्टेशन परिसर में स्थित एसएस मल्टी सर्विसेस के दो पहिया पार्किंग काउंटर में केयर टेकर सुजीत चौधरी अपना मोबाइल चार्ज में रखा था। देर रात दो से ढ़ाई बजे के बीच चोर काउंटर में घुसा और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। चोर की सारी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Related Posts

About The Author

Add Comment