राउरकेला ट्रैफिक पुलिस ने तेज किया वाहन जांच अभियान
राउरकेला ट्रैफिक पुलिस ने तेज किया वाहन जांच अभियान
Sandhan News |
April 23, 2020 |
राउरकेला, 23/04/20 (sandhan news) : लॉक डाउन के नियमों में मामूली ढील के साथ ही सरकार की ओर से परिवहन के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। शहर में इसका पालन सख्ती से किया जा रहा है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर वाहनों की सघन जांच को और तेज कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।राउरकेला ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेन रोड के साथ बिसरा चौक, हनुमान वाटिका चौक, आम बगान, सेक्टर-2, ट्रैफिक चौक, प्लांट साइट चौक, पानपोष चौक में वाहनों की जांच की जा रही है। दोपहिया वाहनों में केवल एक ही व्यक्ति आ जा सकता है जबकि चार पहिया वाहन में चालक के अलावा एक व्यक्ति को ही सफर करने की अनुमति दी जा रही है। मेडिकल एवं अत्यावश्यक काम से ही लोगों को बाहर निकलने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी एनसी दलइ टीम के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दलई ने बताया कि बुधवार को वाहनों की जांच की गयी तथा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चेतावनी देकर छोड़ा गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि लोग नियम का उल्लंघन करेंगे तो जुर्माना लेने के साथ ही वाहन को जब्त भी किया जा सकता है।
Related Posts
About The Author