मिस्टर ओडिशा संतोष जेना की हालत नाजुक

Spread the love

राउरकेला : लगातार तीन बार मिस्टर ओडिशा का खिताब जीत कर शहर का नाम रोशन करने वाले बॉडी बिल्डर संतोष जेना टीबी की बीमारी से पीड़ित हैं एवं उनका गंभीर हालत में जयप्रकाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। गरीबी के कारण वे इलाज कराने में असमर्थ थे। सेवाभावी संगठन आंखी की सहायता से उनका इलाज शुरू किया गया है।

संतोष जेना ने 2009 से 2011 तक तीन बार मिस्टर ओडिशा का खिताब जीता था। लेकिन उन्हें किसी तरह का प्रोत्साहन नहीं मिला। सेक्टर-5 के अभिरामपल्ली बस्ती निवासी संतोष जेना को रोजगार नहीं मिलने के कारण काम के लिए वह बाहर चले गए थे। उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं जबकि मां दूसरों के घर काम करती है। खानपान ठीक नहीं होने के कारण संतोष जेना को वर्ष 2019 में टीबी हो गई। इलाज के बावजूद लाभ नहीं हो रहा है। इसकी सूचना मिलने पर बॉडी बिल्डर व अधिवक्ता सत्यव्रत ओझा एवं आंखी के अध्यक्ष अविनाश शुक्ला, दीपक कुमार साहू, विश्वजीत राउत आदि लोग अभिरामपल्ली पहुंचकर उनकी सुधि लेने के साथ गंभीर हालत में इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया है। सेवाभावी लोगों से उनकी सहायता के लिए मदद का अनुरोध किया गया है।

Related Posts

About The Author

Add Comment