राउरकेला, ३०/३ (संधान न्यूज़). जनता कर्फ्यू के दिन मुम्बई हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस से राउरकेला पहुची एक गर्भवती महिला ट्रेन के अचानक बंद हो जाने से फंस गई.वह झारखंड की लोहरदगा की रहनेवाली है. घरेलू विवाद के चलते सम्भवत अपने मासूम बच्चे के साथ निकली गर्भवती महिला राउरकेला रेलवे स्टेशन ने निकट छह दिनों से गुजर बसर कर रही है, समाजिक कार्यकर्ताओं से मिलने वाले भोजन पानी पर निर्भर महिला को स्वास्थ्य सेवा व अन्य आवश्यक मदद की जरूरत है, इसके लिए प्रशासन को आगे आने की गुहार स्टेशन के इर्दगिर्द के बेसहारों ने लगाई है.
रिपोर्ट- सुबोध नायक