महाराष्ट्र सोलापुर के 42 लोग ओडिशा के सुंदरगढ़ में फंसे

Spread the love

राउरकेला, 4/4/20(Sandhan News) : लॉक डाउन के बीच सरकार के निर्देशानुसार जिलावार नाकाबंदी की गई है। ऐसे में तमाम बाहरी लोग यहां-वहां फंस गए हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर जिले के 42 लोगों को सुंदरगढ़ जिला के बिसरा ब्लॉक के मनको ग्राम पंचायत के कल्याण मंडप ने आश्रय दिया गया है। बीडीओ ईश्वरचंद्र दास और तहसीलदार बी पांडेय के निर्देश पर इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है तथा भोजन आदि की सुविधा दी जा रही है। हालंाकि बिसरा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन लोगों से किसी के मिलने पर पाबंदी लगा रखी है।महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मंगल बेड़ा ब्लॉक के ममदबेडा पंचायत के, पनिबेरा, लांघति, हलाड़ू, गणेश बाड़ी गांव के  निवासी इन 42 लोगों में 11 पुरुष, 13 महिलाएं 18 बच्चों के साथ छह वाहन से झारखंड स्थित देवघर बाबा धाम  भगवान शिव का दर्शन-पूजन करने गए थे। लौटने के क्रम में झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा में रुके तभी पूरे देश में लॉक डाउन हो गया जिससे ये सभी लोग फंस गए और दो दिन तक सुंदरगढ़ जिला के बिसरा  ब्लॉक के संतोषपुर गांव के पास सड़क किनारे रहे। इसकी सूचना मिलने बिसरा के बीडीओ ईश्वर चन्द्र दास, डीएसपी पी आकाश साहू  एवं तहसीलदार बी पांडे के निदेश पर इन सभी को स्वास्थ्य जांच के बाद मानको ग्राम पंचायत के कल्याण मंडप में आइसोलेशन में रखा गया है। स्थानीय लोगों के विरोध के चलते पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

Related Posts

About The Author

Add Comment