राउरकेला : राउरकेला के दंडियापाली स्थित जेपी अस्पताल में रोगियों के शोषण के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस नेता तथा बीरमित्रपुर के पूर्व विधायक जार्ज तिर्की के नेतृत्व में सुंदरगढ़ व राउरकेला जिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग-143 पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पानपोष से लेकर टीसीआइ तक हाइवे पर मानव श्रृंखला बनाकर इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया।
इस मौके पर जार्ज तिर्की ने कहा कि जय प्रकाश अस्पताल लाश का सौदागर है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थापित यह अस्पताल सरकार से विभिन्न सुविधा ले रहा है लेकिन आदिवासी, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को उपचार में किसी तरह की रियायत नहीं देना विडंबना का विषय है। पूर्व विधायक ने कहा कि इससे पूर्व जब कांग्रेस ने अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया था तो जिलापाल ने बेड, आइसीयू समेत विभिन्न जांच दर की सूची अस्पताल परिसर में लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसका पालन नहीं किया। पूर्व विधायक ने जेपी अस्पताल में रोगियों के शोषण प्रकरण पर सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम व राउरकेला विधायक शारदा नायक की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।