राउरकेला,16/04 (संधान न्यूज़) : बीजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह गोल्डी की पहल पर लॉक डाउन में कोरोना को हराने के लिए मछलीमार्किट बस्ती इलाके में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया और सबों से तालाबंदी में घर से बाहर नहीं निकलने की सीख दी,इसके साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी दी गई।इतना ही नहीं जिनका राशन कार्ड नही है उन्हें भी निजी स्तर पर कई स्थानों पर रासन सामग्री प्रदान कर मदद पहुचाई गई।सोमवार को कोरोना को हराने जागरूकता अभियान के साथ बच्चों के बीच ब्रेड का वितरण किया गया।कोरोना के संकट में सेवा व जागरूकता अभियान में बीजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह गोल्डी के साथ बिरेन पति,श्रीकांत साहू ,चरणजीत सिंह,आकाश , विशाल ,जगा , विकाश ,कठिना ,राम चंद्र कुंडू ,राजू शर्मा ,सेखर प्रसाद ,मनोज श्रीवास्तव, बंटी सिंह ,अभय बेहेरा आदि शामिल हुए !
मछलीमार्किट बस्ती में सेवा के साथ जागरूकता का कार्यक्रम
|
April 16, 2020 |