राउरकेला, 06/08/20 (SANDHAN NEWS) : पश्चिम ओडिशा के अत्याधुनिक सुविधा संपन्न दांडियापाली वेदव्यास स्थित जयप्रकाश अस्पताल को बीजू स्वास्थ्य योजना जोड़ने एवं ब्लाक के गरीब आदिवासी लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग ब्लाक के 15 सरपंचों ने की है। इस संबंध में सरपंचों ने जिलापाल को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ इसकी प्रति मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी प्रेषित की गई है।
सरपंच एसोसिएशन, लाठीकटा के अध्यक्ष संयुक्ता बिन्दू लकड़ा की अगुवाई में जिलापाल कार्यालय पहुंचे सरपंचों ने बताया है कि आदिवासी बहुल लाठीकटा ब्लाक में जयप्रकाश अस्पताल की स्थापना की गई है जहां अच्छे चिकित्सकों के साथ सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना से इस अस्पताल को जोड़ने से इस क्षेत्र के पुरुष को पांच लाख तथा महिला को सात लाख तक की चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। प्रतिनिधियों ने जिलापाल कार्यालय के अधिकारी जन्मजय बेहरा को ज्ञापन सौंपा तथा इसकी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास, मो सरकार 5 टी सचिव वी कार्तिकेयन पांड्यिन को भी भेजी गई है। बिरडा सरपंच पाउला एक्का, बीरकेरा सरपंच संयुक्तिा बिन्दू लकड़ा, सुइडीह सरपंच विनोद केरकेटा, मुंडाजोर सरपंच मीता एक्का, हाथीबांधा सरपंच चमर सिंह मुंडारी, जल्दा सरपंच जतरु ओराम, चिकटमाटी सरपंच जगन्नाथ तिर्की, लुंगई सरपंच आपी टोप्पो, टाइंसर सरपंच प्रह्लाद ओराम, कलुंगा ख सरपंच गीता मिज, कलुंगा क सरपंच रामो माझी, बलंडा सरपंच मेरी किरण तिग्गा, गर्जन सरपंच सुनीता खेस, बड़दलकी सरपंच आशाबती बाड़ा के साथ बीजद नेता रवि प्रधान, अक्षय प्रहराज, विश्वप्रकाश बेहरा, अखिलेश दास भी शामिल थे।