राउरकेला, १९/०४ (संधान न्यूज़) फर्टिलाइजर फूड कोर्ट की बंद दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की शिकायत टांगरपाली थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़ित अंचल प्रजापति रुपक सिंह ने बताया है कि वहां उनकी शीतल पेय की दुकान है। रात को अज्ञात लोगों के द्वारा ताला तोड़ कर सामान चुरा लिया गया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।
फूड कोर्ट की बंद दुकान का ताला तोड़ कर चोरी
|
April 19, 2020 |
