नगर प्रशासक श्रीमती अबोली सुनील एक्शन मॉड में:बाजार का परिदर्शन

Spread the love

राउरकेला.३०/३ (संधान न्यूज़) कोरोना के कहर से बचाने घोषित राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के बीच अत्यावश्यक जिंसों की जरूरत को पूरा करने लोग बाजार में आ रहे हैं, कई कारणों से उन्हें ऊंचे दामों में दाल,चावल,आलू प्याज जैसे समानो को खरीदना पड़ रहा है. इन जिंसों के आवक कम होने तथा परिवहन किराया के बढ़ने से दर वृद्धि तो स्वाभाविक है, लेकिन कुछ करोबारियों ने इसकी आड़ में कालाबाजारी शुरू कर दी है, जो कोरोना के संकट पर दोहरी मार है, लगातार इसकी शिकायत को नगर प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और युवा नगर प्रशासक एडीएम श्रीमती अबोली सुनील एक्शन मॉड में आ गईं. सहायक आपूर्ति अधिकारी रामचंद्र टुडू एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ गुरुवार की सुबह शश्रीमती अबोली ने बाजार पुहंच कर अत्यावश्यक जिंसों के दाम व इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने थोक विक्रेता के बीच गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एडीएम श्रीमती अबोली प्लांट साइट,डेली मार्केट जैसे प्रमुख अंचल के थोक विक्रेताओं के ठिकानों पर दबिश दी, ताकि आम लोगों को उनकी जरूरत के अत्यावश्यक समान सुलभता से उपलब्ध हो सके. शहर के प्रबुद्ध लोगों ने श्रीमती अबोली की पहल का स्वागत किया और नियमित जांच पड़ताल की वकालत की.

रिपोर्ट- सुबोध नायक

Related Posts

About The Author

Add Comment