दो ट्रेनों से उतरे 172 यात्री, हुई जांच

Spread the love
राउरकेला, 01/07/20 (SANDHAN NEWS) : मंगलवार को हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन राउरकेला में सुबह रुकने पर 75 यात्री सवार हुए एवं 85 यात्री उतरे। इसी तरह अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली ट्रेन भी मंगलवार की सुबह राउरकेला में रुकने के बाद इस ट्रेन में राउरकेला से 21 यात्री सवार होने के साथ 87 यात्री उतरे। इस दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 में उतरने वाले कुल 172 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ उनका नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया गया। इसके बाद सभी को छोड़ा गया। राउरकेला आरपीएफ ओसी संजीव कुमार उपस्थित थे। डुलिंगा खदाव व मझापड़ा गांव शटडाउन एनटीपीसी डुलिगा कोयला खदान में काम करने आए झारखंड के 22 वर्षीय प्रवासी मजदूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खान के साथ सटे मझापड़ा गांव को 48 घंटे के लिए शटडाउन घोषित किया गया है। सानघुमुड़ा पंचायत की सरपंच रेवती छत्रिया द्वारा शट डाउन बुधवार की रात सात बजे जारी रहेगा। इस दौरान खदान में काम बंद व गांव में किसी के आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है। स्वास्थ्य व अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोग ही आना-जाना कर सकेंगे। सानघुमुडा पीइओ विजय नायक व जीअआरएस दैत्यराज कउडी को नोडल अधिकारी के रूप में प्रभार सौंपा गया है। कोरोना संक्रमित युवक विगत 24 जून को 29 मजदूरों के साथ झारखंड से डुलिगा काम करने आया था। यहां सभी को क्वारंटाइन केंद्र में रखने के साथ सबका स्वाब नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था। 26 जून को युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे राउरकेला स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को खदान क्षेत्र व मझापड़ा गांव को सैनिटाइज किया गया।

Related Posts

About The Author

Add Comment