राउरकेला, 24/09/20(SANDHAN NEWS) : लॉकडाउन के दौरान बिक्री नहीं होने के कारण गोदाम में पड़ी दुग्ध सामग्री को अब बाजार में बेचा जा रहा है। इसका सेवन होने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए सेवाभावी संगठन साथी की ओर से नगर निगम आयुक्त का ध्यान आकृष्ट करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। साथी के अध्यक्ष सदानंद साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने आयुक्त को बताया कि कोरोना संक्रमण के बावजूद शहर में विकास कार्य जारी है जो स्वागत योग्य है। राउरकेला में आठ साल से खाद्य निरीक्षक का पद रिक्त है। इसका लाभ भ्रष्ट व्यवसायी उठा रहे हैं। शहर में दूषित व पुराना सामान की बिक्री बढ़ गई है। उन्होंने इस तरह के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा शीघ्र ही रिक्त पद पर धिकारी की नियुक्ति करने का आग्रह किया गया है। स्वागतिका महांती, विनोद बाग, यशिता प्रधान, कार्तिक नायक, भगवत प्रसाद साहू प्रमुख को आयुक्त ने शीघ्र ही कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
दूषित व पुराना सामान बिक्री पर लागे रोक
|
September 24, 2020 |