राउरकेला, ३१/३ (संधान न्यूज़): कोरोना के रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के एलान के बाद दिल्ली से प्रवासियों के पलायन शुरू हुआ, जिसमें सुंदरगढ़ जिले के सांसद जुएल ओराम के होम सब डिवीजन बनाई के बरसुआ की लक्ष्मी मुंडा को भी दिल्ली छोड़ना पड़ा,लेकिन यात्री ट्रेनों के बंद हो जाने से उसे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सौ किलोमीटर से अधिक रेल लाइन पर पैदल चलने के बाद रास्ते मे एक मालगाड़ी मिली जो राउरकेला की ओर आ रही थी,वह ट्रेन के गार्ड की मदद से चार पांच दिनों तक मालगाडी से राउरकेला पहुची.पानपोस स्टेशन में उत्तर कर लक्ष्मी पैदल गांव के लिए गांधी चौक से हो कर हॉकी चौक की ओर जा रही थी,संयोग से दिल्ली से चली लक्ष्मी पर साई परिवार के सेवाभावी निरंजन चौधरी, भरत दास व सुनील बरुआ की नजर पड़ी तो वे उसकी मदद के लिए आगे आये. पुलिस की मदद से वहां से गुजर रहा एक ट्रक पर लक्ष्मी को बरसुआ जाने के लिए बैठा दिया,ताकि आराम से वह गांव जा सके, साथ साई परिवार ने उसे घर पहुंच कर कोरोना से रक्षा के लिए घर से दूरी बना कर 14 दिनों तक अलग रहने का वचन लिया.इसके लिए महिला ने साई परिवार के प्रति आभार जताया.
रिपोर्ट- सुबोध नायक