राउरकेला, ०७/०४ (संधान न्यूज़): निजामुद्दीन के मरकज के तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना फैलने के बाद देश भर में मचे हाहाकार के बीच राउरकेला के लिए बड़ी राहत की खबर है, सरकार के निर्देश पर राउरकेला जामा मस्जिद से तीन दिन पूर्व निगरानी में लिए गए सात विदेशी मौलवी सरकारी आइसोलेशन में है, जमात के तीन और लोग समेत कुल 21 कोरोना संदिग्ध के सेंपल लिए गए थे,गुरुवार को इनकी जांच रिपोर्ट आई, विदेशी मौलवी समेत सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई,आरएमसी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की, बुधवार को तीन और संदिग्ध के सेम्पल भेजे गये, इस बीच कोरोना को हराने शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
Report- S Nayak