छह डिग्री पहुंचा सुंदरगढ़ जिला का तापमान, आरेंज एलर्ट

Spread the love

राउरकेला : आगामी तीन दिन सुंदरगढ़ जिला ठंड से ठिठूरेगा। लोगों को भारी ठंड का एहसास होगा। भुवनेश्वर स्थित आंचलिक मौसम विभाग ने टवीट कर यह जानकारी दी है। ओडिशा में अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। राज्य के पांच जिलों में भीषण ठंड का अनुभव होगा। बरगढ़, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, अनुगुल और मयूरभंज जिलों के लिए नारंगी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। जबकि 11 जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में कोरापुट, कालाहांडी, नुआपढ़ा, कंधमाल, बौध, सोनपुर, कटक, धेनकनाल, केंदुझार, बालेश्वर और देवगढ़ शामिल हैं।

Related Posts

About The Author

Add Comment