छग का फंसा एक परिवार को सेवाभावी युवाओं की मदद

Spread the love

राउरकेला, ३०/३ (संधान न्यूज़). कोरोना के कहर से बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच बड़ी तादाद में राउरकेला व आसपास में विभिन्न प्रदेशों के लोग फंसे हैं और अपने प्रदेश जाने के लिए कोई ना कोई कारण से परेशान हैं. ऐसा ही एक वाकया रविवार के8 शाम देखने को मिला है,जिसमें छत्तीसगढ़ के खरसिया का एक परिवार, जिसमें व्यक्ति के साथ पत्नी व जवान बेटी व बेटे थे,उन्हें नुआ गांव से पैदल राउरकेला आना पड़ा और वे छत्तीसगढ़ खरसिया अपने घर इस लिय जाना चाहते हैं क्योंकि व्यक्ति की बुजुर्ग मां बीमार है, स्टेशन के निकट लाचार हालात में परिवार के सदस्यों देखने पर सेवाभावी पप्पू जयसवाल, बिरेन पति व रामचंद्र कुंडू आदि ने टीम आरएमसी की मदद ली और टीम आरएमसी ने उन्हें अपनी निगरानी में लिया,सभी का स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आरजीएच का रेन बसेरा में रखा गया, व्यक्ति की माँ खरसिया में कैसे अच्छा से रहे,इसका इंतज़ाम किया जा रहा है

Related Posts

About The Author

Add Comment