राउरकेला, 27/11/20 (SANDHAN NEWS) : राउरकेला शहर एवं जिले के विभिन्न सड़कों में हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। औसतन दो से तीन लोगों की जान जा रही है। इसका मुख्य कारण टेढ़ी-मेढ़ी व जर्जर सड़कें, ब्लैक स्पॉट पर जरूरत के मुताबिक सावधानी नहीं बरतने, तेज रफ्तार एवं खराब वाहन चालन, सड़क पर बने डिवाइडर व रिफ्लेक्टर नहीं लगाना, ट्रैफिक सिग्नल की कमी एवं वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए संकेतकों का नहीं होना है। सबसे बड़ी समस्या यातायात के नियम एवं मानकों को पालन कराने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से पर्याप्त कदम नहीं उठाया जाना है। सुंदरगढ़ जिले में 12 ब्लैक स्पॉट की पहचान : सुंदरगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजपथ-143 पर बीरमित्रपुर से कलईपोष के बीच संभावित दुर्घटना के 12 ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई है । परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजपथ पर चाडरी हरिहरपुर, जमुनाडीपा, वेदव्यास चौक, टीसीआइ चौक, पानपोष चौक, हॉकी चौक, देवगांव चौक, खटंगटोला, सुइडीह पुल, चंपाझरन, बरघाट पुल, वीरतोला मोड़ को ब्लैक स्पॉट के रूप में पहचान किया है। इन स्थानों पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने के साथ साथ चारधारी वाले क्रॉस बैरियर बनाने के साथ सूचना फलक भी लगाए गए पर यहां नियम का पालन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। ब्लैक स्पॉट पर सतर्कता नहीं बरते जाने के कारण वेदव्यास से कलईपोष तक अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र माना जाता है। राउरकेला से संबलपुर तक फोरलेन बीजू एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद बड़गांव, भष्मा के बीच ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई है जहां दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं।
घुमावदार सड़कें व वाहनों की भीड़ बन रही दुर्घटना का कारण
|
November 27, 2020 |