राउरकेला, 24/04/20 (SANDHAN NEWS) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। कुतरा के कटंगझरिया क्वारंटाइन सेंटर में तीन दिन तक रहने के बाद तीन युवक वहां से भाग गए। इसे लेकर गांव के लोगों में रोष देखा जा रहा है। सरकार की ओर से बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखने, उनके भोजन आवास का प्रबंध करने तथा हर व्यक्ति को दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। हर क्षेत्र में इसका अमल किया जा रहा है पर लोग क्वारंटाइन में रहना पसंद नहीं कर रहे हैं। कुतरा ब्लाक के पचोरा पंचायत के कटंगझरिया प्राथमिक स्कूल में बने ववारंटाइन सेंटर में तीन दिन तक रहने के बाद तीन युवक फरार हो गए है। गांव के सरपंच के द्वारा उन्हें सेंटर में लाने का प्रयास किया गया सफलता नहीं मिलने पर जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है।
क्वारंटाइन सेंटर से भागे तीन युवक
|
April 24, 2020 |
