राउरकेला, 24/04/20 (SANDHAN NEWS) : कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर सरकारी से लेकर निजी अस्पताल के चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मी लोगों के साथ संक्रमितों के इलाज में दिन-रात लगे हुए हैं। इसके बावजूद देश के विभिन्न भागों में आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमले की राउरकेला सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने निदा की है। कोरोना महामारी के बावजूद देश भर में चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। इस कारण सरकार की ओर से इन लोगों को कोरोना योद्धा की संज्ञा दी गई है। इसके बावजूद लोग उन पर हमला कर रहे हैं जोकि शर्मनाक है। इस तरह की घटना की निंदा करता हूं और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। सभी का सहयोग मिलने से ही हम इस महामारी से खुद भी बचेंगे तथा दूसरों को भी बचा पाएंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए घोषित की गई योजना सराहनीय कदम है।
कोरोना योद्धाओं पर हमले की चिकित्सकों ने की निदा
|
April 24, 2020 |