केंद्रीय हो समाज ने कंइथाबासा में किया पौधरोपण

Spread the love
राउरकेला : केंद्रीय हो समाज की ओर से फर्टिलाइजर के कंइथाबासा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए संगठन की ओर से विभिन्न पूजा-पाठ में उपयोग में आने वाले पौधे लगाए गए। इनकी सुरक्षा के लिए भी समाज की ओर से प्रबंध किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दांपा उगुरसंडी ने पौधरोपण कर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने पेड़-पौधों को मनुष्य का मित्र बताया एवं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए भी यह निहायत आवश्यक है। इस मौके पर कइंथाबास में साल, नीम, कदंब, करंज आदि के 30 पौधे लगाए गए। आने वाले दिनों में इसतरह का कार्यक्रम आयोजित कर अधिक संख्या में पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में देवेन सामद, श्याम बुड़िउली, जीतू समद, विमल हांसदा, रना जटिया, मारियानुस एक्का, अर्जन सिंह संधु, पूरन जटिया, साहिल तियू, सातार पूर्ति, हरिहर सिंह खुंटिया, दिलीप सिंह पूर्ति, देवरात बांदरा, कल्याणी चाकी, गदाधर तियू समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related Posts

About The Author

Add Comment