उद्योग व शहरी समस्या पर मंत्रियों से मिला चैंबर

Spread the love
राउरकेला, १६/०३ (संधान न्यूज़) : चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, राउरकेला के प्रतिनिधियों ने भुवनेश्वर जाकर बिजली दर में कटौती, सर्वक्षमा योजना, आरडीए के नियम का पालन आदि मुद्दों को लेकर मंत्रियों एवं सचिवों से मिलकर विस्तार से चर्चा की। चैंबर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में महासचिव राजेश गर्ग, आमंत्रित सदस्य (पूर्व महासचिव) प्रभात टिबड़ेवाल और उद्योगपति अरुण दुआ, शिव शंकर जयसवाल, समीर अग्रवाल, अतुल गर्ग, मुसाफिर जयसवाल, अमीत गुप्ता आदि ने पड़ोसी राज्यों की तुलना में बिजली दर अधिक होने के करण इंडक्शन फर्नेस के बंद होने तथा अधिकतर उद्योग छत्तीसगढ़ या अन्य प्रदेश में स्थानांतरित होने की जानकारी मंत्री व सचिवों को दी तथा इस पर रोक के लिए पहल का अनुरोध किया। चैंबर प्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम मुख्य मंत्री के स्वतंत्र सचिव धीरेन्द्र कुट्टे से मिलकर 1 से 1.5 रुपये की रियायत मिलने से यह समस्या का समाधान होने का सुझाव दिया। इसके बाद विधायक शारदा प्रसाद नायक के साथ मुख्य मंत्री के निजी सचिव वी कार्तिकेयन पांडियन से मिलकर उद्योग व शहरी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। पांडियन ने अपने स्तर पर इसका समाधान का भरोसा दिया। बिजली विभाग के मुख्य सचिव बिष्णुपद सेठी व अतिरिक्त सचिव एमएसएमई उदय नारायण बेहरा से भी मुलाकात की तथा बिजली में रियायत करने का अनुरोध किया। चैंबर प्रतिनिधियों ने शहरी विकास विभाग द्वारा ओडीए के नये नियमों के संशोधन को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना से मिले। गृह निर्माण और शहरी विकास सचिव जी माथीवथानन से मिलकर नए नियमों में संशोधन और राउरकेला महानगर निगम द्वारा डेवलप क्षेत्र में भी 17 रुपये वर्गफीट तथा पुराने पास नक्शे पर निर्मित इमारत पर भी 17 रुपये तय करने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। // www.sandhannews.com

Related Posts

About The Author

Add Comment