आरएसपी में नए प्लांट स्टेटस एप्लीकेशन का उद्घाटन

Spread the love

राउरकेला : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरपीएफ) के कार्यपालक निदेशक (व‌र्क्स) पीके दास ने एक नए प्लांट स्टेटस एप्लीकेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मेंटीनेंस) रामनारायण नायक, मुख्य महाप्रबंधक (एआइ एंड आइटी) अताशी प्रमाणिक, विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) वाइपी दास, कंप्यूटर एवं इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सी एंड आईटी) तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं ओटोमेशन (ई एंड ए) विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यपालक निदेशक दास ने इस प्रयास के लिए सी एंड आईटी कर्मीसमूह को बधाई दी और नए डिजाइन किए प्लांट स्टेटस की सराहना की। उन्होंने नई प्रणाली में ओर बेडिग एवं ब्लेलडिग प्लांट (ओबीबीपी), हॉट स्ट्रिप मिल-2 आदि जैसी यूनिटों को शामिल करने का भी सुझाव दिया। मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण) राम नारायण नायक ने बताया कि ऑनलाइन निष्पादन को सुविधाजनक बनाने के लिए वेब आधारित वातावरण में विकसित किए गए न्यू प्लांट स्टेटस द्वारा विभिन्न उत्पादन यूनिटों के महत्वपूर्ण प्रक्रिया मापदंडों की निगरानी से लेकर शॉप फ्लोर प्रबंधकों को प्रभावी निर्णय लेने में मदद करेगी। महाप्रबंधक (ई एंड ए) समरेंद्र बेहरा ने बताया कि स्टेटस एप्लीकेशन नई तकनीक पर फिर से डिजाइन और निर्मित किया गया है। जबकि डीपीओ (सी एंड आईटी) जोजन दास ने इसकी विशेषताओं को प्रदर्शित किया। उल्लेखनीय है कि प्लांट स्टेटस एप्लीकेशन प्लांट की सभी महत्वपूर्ण इकाइयों की वर्तमान लाइव प्रोडक्शन डेटा गति को प्रदर्शित करता है जिससे प्लांट के कुशल संचालन में महत्व रखता है। मौजूदा प्लांट सिस्टम एप्लीकेशन बहुत पुराने सॉफ्टवेयर पर चल रहा था। नई तकनीक पर पुन: डिजाइन किए गए एप्लीकेशन में प्लांट की स्थिति जैसे ग्राफ आदि की विशेषताओं को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पीके दास ने चार कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय प्रोग्रामिग और सी एंड आईटी में सॉफ्टवेयर विकसित करने में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। विशेष रूप से डीपीओ (सी एंड आईटी) जोजन जोजू दास को न्यू प्लांट स्टेटस विकसित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। डीपीओ.(सीएंड आईटी) आरके साबत को ऑनलाइन कांट्रेक्ट लेबर मैनेजमेंट सिस्टम और ऑनलाइन सूजनी एप्लीकेशन के विकास में उनके योगदान के लिए मान्यता दी गई। जबकि डीपीओ (सीएंडआईटी) गजेंद्र सेठ को विद्युत वितरण विभाग के उपकरण प्रबंधन प्रणाली के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने और एसएमएस -2 के एलएचएफ कन्वर्टर्स के लिए लॉक बुक के डिजिटलीकरण के लिए मान्यता दी गई। एसओएसटी (सी एंडआईटी) सुनील कुमार राउत को ईआरपी में पर्चेज ऑर्डर माइलस्टोन क्रिएशन और एसआरएम-7 के विकास में समर्पित प्रयास के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक (एआइ एंड आइटी) अताशी प्रमाणिक ने सभी का स्वागत करते हुए नवीनतम विशेषताओं के साथ उन्नयन की आवश्यकताओं को उल्लेख किया। महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) वाइपी दास ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होनें कहा कि सी एंड आईटी विभाग भविष्य में आईटी पहल की दिशा में अपने प्रयास को में जारी रखेगा ।

Related Posts

About The Author

Add Comment