राउरकेला, २५ /०४ (संधान न्यूज़) : शुक्रवार की सुबह से मौसम खिला होने के साथ चिलचिलाती धूप में शहरवासी बाजार में खरीदारी कर अपने-अपने घरों में घुसे ही थे कि दोपहर को अचानक से मौसम का मिजाज बिगड़ गया। अचानक से धूप गायब होने के साथ पूरा शहर अंधेरे में डूब गया और तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जिससे शहर के रिग रोड़, छेंड, पानपोष, वेदव्यास से बीरमित्रपुर जाने वाले हाईवे में कई जगह विशालकाय पेड़ धराशायी हो गए। लॉक डाउन के कारण हाईवे पर आवागमन नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़ा और सड़क पर खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त होने से बच गया। वहीं बस्ती अंचल में कई लोगों के घर के एसबेस्टस और टीन शेड उड़ जाने से लोगो ंने क्षतिपूर्ति की मांग की है। करीब एक घंटे की इस काल बैशाखी की बारिश से लोगों को दहला कर रख दिया।
आंधी बारिश ने राउरकेला में मचाई तबाही
|
April 25, 2020 |