मवेशियों की चारा-चोकर-खली की काला बाज़ारी तालाबंदी से दूध का कारोबार ठप; मवेशियों पालकों की प्रशासन से गुहार

Spread the love

राउरकेला, ३१/३ (संधान न्यूज़): राउरकेला व आसपास में पांच हजार से अधिक मवेशियों के पालक उनके चारा-चोकर व खली की काला बजारी से परेशान हैं. साढ़े पांच रुपए किलो वाला बिचाली व पुआल 14 रुपये किलो में बेच कर काला बजारी की जा रही है,यही हाल चोकर व खल्ली यानी अन्य केडल फीड की है, प्रति किलो पांच रुपये अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं. दूसरी ओर कोरोना को लेकर जारी तालाबंदी में दूध कारोबार ठप है, ऐसे में चारा चोकर,खली की काला बजारी से मवेशी पालकों पर दोहरी मार पड़ रही है, सेक्टर 20 के मिश्रा खटाल के पंचदेव यादव,सतेंद्र यादव, विनोद यादव,बलराम यादव समेत दर्जन भर से अधिक सौ से अधिक मवेशियों के पालकों की ओर से एडीएम व आरएमसी कार्यलय में जा कर मवेशियों के चारा की कालाबजारी की जानकारी देते हुए चारा व चोकर विक्रेता राजा राम,लालू राम व बबलू मिश्र के खिलाफ शिकायत की है ,मालगोदाम के मवेशियों के पालकों ने युवा नेता खोखा दत्ता व अशोक चौधरी से मिल कर चारा व चोकर की कालाबजारी से निजात दिलाने की गुहार लगायी, इसे लेकर मवेशियों के पालकों में रोष है, यही हाल शहर के पांच हजार से अधिक मवेशियों के पालकों की है, जिससे नगर प्रशासन से ध्यान देने की मांग की जा रही है.

Related Posts

About The Author

Add Comment